कुंभराज के मृगवास थाना के रायपुरिया गांव के मजरा छनिया का पुरा निवासी फरियादी तांबर जी पुत्र मोहनलाल भील ने परिवार के साथ 10 सितंबर को एसपी ऑफिस में एसपी से शिकायत की है। आरोप है कुछ दबंगों ने दादागिरी से उनकी तीन भैंस और कुछ बकरी चोरी कर ली। थाना में सुनवाई ना करने के आरोप लगाए है। गुना में एसपी से शिकायत कर चोरी गई भैंस बकरी दिलाने और कार्यवाही की मांग की।