पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के मुटमुरू गाँव में दबंगों का अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनिल तिवारी नामक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक आदिवासी किसान की पट्टे की ज़मीन पर बोई गई अरहर की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर पूरी तरह नष्ट कर दिया। आरोप है कि जब किसान ने इसका विरोध किया, तो उसे न केवल जातिसूचक गालियाँ दी।