आज 22 अगस्त दिन शुक्रवार को समय 4 बजे वन विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वन मंडलाधिकारी बलौदाबाजार गणवीर धम्मशील के मार्गदर्शन में स्थानीय कमार और बसोड़ परिवार के सदस्यों को पारंपरिक बांस आधारित शिल्पकला एवं बांस आभूषणों के निर्माण संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन वन विभाग द्वारा बारनवापारा में गुवाहाटी असम के बांस कला विशेषज्ञों के सहयोग से किया जा रहा ह