पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप दुमका नगर परिषद के सफाई कर्मी कल शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। आज शनिवार को शाम 5 बजे तक वार्ता सफल नहीं होने पर हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा। सफाईकर्मी नगर परिषद कार्यालय परिसर पहुंच कर धरना पर बैठ गए। झारखंड प्रदेश लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन की दुमका नगर परिषद इकाई के बैनर तले सफाई कर्मी आंदोलन कर रहे है।