कुरुक्षेत्र सीआईए 2 की टीम के साथ दो बदमाशों के मुठभेड़ हो गई है।इस मुठभेड़ में एक बदमाश की टांग में गोली लगी है। तो वही दूसरे बदमाश को टीम ने सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया है। कुरुक्षेत्र CIA2 की टीम घायल आरोपी को अस्पताल लेकर पहुंची है।दोनों बदमाशों की पहचान रवि उर्फ निंजा निवासी गांव रंभा और सेंटी निवासी गांव कंवार खेड़ी के रूप में हुई है।