रात सिहोरा थाना क्षेत्र के गौरैया मोहल्ले में पुराने विवाद को लेकर एक बदमाश को खितौला निवासी एक युवक ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रात गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि 30 वर्षीय अस्सू उर्फ आशीष विश्वकर्मा निवासी रेस्ट हाउस के सामने सिहोरा आदतन अपराधी है। जिसका खितौला निवासी दीपक पटेल से विवाद हुआ है।