खैरथल में जमीन सौदे में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। वार्ड 17 निवासी मधु जाटव ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने शनिवार दोपहर 2 बजे बताया कि उन्होंने 2 जुलाई को सुभाष से खैरथल में दो लाख रुपए में जमीन खरीदी थी,सौदे की पूरी रकम भी दे दी।इकरारनामा भी नोटरी कराया लेकिन सुभाष ने रजिस्ट्री नहीं करवाई और जमीन दूसरे को बेच दी।