संभल में गणेश चतुर्थी के मौके पर गंगा में गणेश जी की मूर्ति का आज विसर्जन हुआ,इसी को लेकर जिलाधिकारी संभल राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि संभल में 126 मूर्तियों का विसर्जन किया गया है। गंगा जी के पास दो कुंड बनाए गए जिससे गंगा जी में कोई विसर्जन ना करें और उसमें प्रदूषण भी ना हो। और साथ ही कहा कि प्लास्टिक कचरा ना फैलाया जाए।