कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज अंतर्गत ग्राम तनेरा सर्किल में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 4 बजे पटेल पारा तनेरा में निवासरत शिवराम दिशा मैदान के लिए गया था। इसी दौरान उनका सामना अचानक एक लोनर हाथी से हो गया। शिवराम ने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने उन्हें अपनी सूंड से पटक दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया.