बागपत शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ला निवासी आरिफ एडवोकेट के मुताबिक ईसान रोजाना की तरह अपनी कपड़ों दुकान पर चला गया था। गुरुवार को करीब दस बजे ईसान ने फोन कर घटना की जानकारी दी। जब वह अन्य लोगों और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो ईसान की पत्नी प्राची फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। पुलिस ने कमरे का गेट तोड़कर उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।