थाना दक्षिण पुलिस ने गुरूवार दोपहर दो बजे करीब बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। दोनों पर शांति भंग करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विष्णु कुमार पुत्र नैमीचन्द्र, निवासी सुहागनगर, राकेश कुमार पुत्र नेत्रपाल, निवासी नगला पचिया टंकी के पास के रूप में हुई। थाना प्रभारी दक्षिण ने जानकारी दी।