पुलिस थाना सिंघाना ने डंपरों से बैटरी चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त थार गाड़ी भी जब्त की है। करीब 50-60 सीसीटीवी फुटेज खंगालने और गठित टीम की कड़ी मेहनत के बाद आरोपियों को बहरोड़ से दबोचा गया।