भोजपुर में बीती रात होली स्पेशल ट्रेन में आग लग गई। आग ट्रेन की एसी M-9 (इकोनॉमी) बोगी में लगी है। ट्रेन 01410 होली स्पेशल दानापुर से लोकमान्य तिलक जा रही थी। ये हादसा दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के करीसाथ स्टेशन के पास की है।दानापुर से होली स्पेशल ट्रेन मंगलवार रात 11 बजकर 12 मिनट पर चली थी। ट्रेन आरा होते हुए बक्सर, डीडीयू की ओर जा रही थी।