मझौली तहसील से 10 किलोमीटर दूर ग्राम सुहजनी में हर साल माता की प्रतिमा स्थापना की जाती है खास बात यह है कि गांव के लोग ही खेतों से मिट्टी लाकर प्रतिमा बनाते हैं मंगलवार दोपहर 1:00 बजे श्रद्धालुओं ने बताया कि लगभग 600 सालों से यहां परंपरा चली आ रही है लोग यहां पर मन्नत मांगते हैं और माता उनकी मन्नत पूरी करती है जिसके बाद यहां पर छत्र भी चढ़ाए जाते है।