सनैया गांव निवासी रजनीश कुमार (पुत्र स्व. सहदेव महतो, पूर्व सरपंच) की दिल्ली में करंट लगने से मौत हो गई। घटना सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे की है। रजनीश दिल्ली स्थित एक फैक्ट्री में बिजली का काम कर रहे थे, तभी अचानक करंट लग गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे यह दुखद खबर गांव पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।