शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे केंट थाने अंतर्गत निवासी इंद्रानगर झिरिया सदर की श्रुति शुक्रवारे नामक एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि वह पढ़ाई करती है। उसके पापा सुनील शुक्रवारे अपनी मोटर सायकल से भारती खत्री को हाथीताल छोडऩे जा रहे थे। जैसे ही सदर ईदगाह के पास सफेद रंग की कार क्रमंाक एमपी 20 सीजी 8801 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुय टक्कर मार दी