सोमवार की सुबह मवई थाना क्षेत्र के रसूलपुर और अमीरपुर गांव के मध्य स्थित केले के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में कटीले तार से लिपटा हुआ 42 वर्षीय रामसूरत यादव और एक नीलगाय का शव लोगों को दिखाई दिया, किसान और वन रोज का शव खेत की सुरक्षा में लगाए गए लोहे के कटीले तार से लिपटा हुआ था, आशंका जताई जा रही है कि कटीले तार में प्रभावित विद्युत करंट से मौत हुई है।