बुधवार की शाम करीब 7 बजे पुलिस कार्यालय शामली से मिली जानकारी के मुताबिक 24 जनवरी 2025 को कांधला क्षेत्र से एक नाबालिग को बहला—फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया था। इस घटना के मुकदमें में पुलिस ने सुन्हैटी निवासी सूफियान नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।