कोरांव थाना क्षेत्र के बरनपुर गांव में बीती मंगलवार व बुधवार को देर रात्रि अज्ञात चोरों ने पक्के घर में सेंध लगाकर लाखों के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। घर से कुछ दूर धान के खेत में बैग कपड़े आदि फेंक दिया था। सुबह जब घर के लोग जगे और देखा कि घर की नींव में छेद है। जिस पर घर के लोग दंग रह गए। जब जेवरात आदि देखे तो सब गायब थे। घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।