गुना कोतवाली थाना के राधा कॉलोनी में शर्मनाक अमानवीय घटना सामने आई है। 22 अगस्त को पिता उम्मेद सिंह रजक ने बताया, उनका 9 वर्षीय बेटा देव रजक 21 अगस्त दोपहर को कॉपी लेने गया। इसी दौरान एक बदमाश ने कान में कीड़ा होने की बात कह कर जबरदस्ती बच्चे को दबोचा और कान की वाली नोच कर भाग गया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।