बक्सर जिले के चौसा चेक पोस्ट पर सोमवार को सुबह करीब 7 बजे उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. उत्पाद विभाग की टीम ने एक मॉडिफाइड लग्जरी वाहन से 709पीस विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है. गिरफ्तार तस्करों से शराब को लेकर पूछताछ की जा रही है. यह सफलता नियमित जांच के तहत जांच के दौरान प्राप्त हुई.