मुरैना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान विवाद खून-खराबे तक पहुँच गया।जहाँ रामपाल का अपने भाई माखन से झगड़ा हो गया।तकरार बढ़ने पर माखन ने रामपाल के सिर पर डंडा मार दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।लहूलुहान रामपाल थाने पहुँचा और पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया,जहाँ डॉक्टरों ने सिर में आए गहरे जख्म पर 4–5 टांके लगाए।