बस्ती पुलिस लाइन में बस्ती पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया गया कि बस्ती कोतवाली थाने की पुलिस, वॉल्टनगंज थाने की पुलिस और SOG की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने ई-रिक्शा व अन्य वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले छह अभियुक्तों को मूढ़घाट के पास से 40 चोरी की बैटरी, एक ऑल्टो कार के साथ अन्य सामान बरामद किया है।