ब्लॉक स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में छछरौली स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ीयों ने 21स्वर्ण पदक जीते,28 अगस्त वीरवार शाम 7बजे मिलीजानकारी से राजीव गांधी खेल परिसर छछरौली में स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया,कोच रमनजीत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 20स्कूलों ने भाग लिया,जिसमें 14वर्ष आयु वर्ग में वंश शॉट पुट में पहला स्थान प्राप्त किया