मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला की आखिरी सीमा नर्मदा तट झीकोली, नर्मदा पुल पर बड़ी संख्या में पशु मौसी बैठे रहते हैं जिससेआने-जाने वाले वाहन बिल्कुल किनारे से बाहन निकल रहे हैं ड्राइवर की अगर नजर चुके तो वहान नर्मदा नदी में गिर सकता है प्रशासन यान दे तुरंत मवेशियों को हटवाया जाए पुल की परेशानियां दूर हो हमने सोमवार को जाकर देखा।