थाना क्षेत्र के गांव सतियाहार में मंगलवार की शाम अधेड़ गर्मी के कारण छत पर सोने चला गया।अधेड़ शराब पीने का आदी था।देर रात करीब दस बजे उठा और पैर फिसलने से नीचे आंगन में आकर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को सूचना दे दी।टीम के आने के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया है।गांव सतियाहार निवासी मृतक साधौ सिंह 50 पुत्र रामनारायण.......