विधायक राकेश जमवाल ने कहा हाल ही में 19 तारीख की रात को मेरे विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर में लगभग 10 बजे एक डाक पार्सल वाहन में अवैध रूप से पशुओं की ढुलाई करते हुए पाया गया। स्थानीय युवाओं ने संदिग्ध वाहन को भवाणा टनल नं. 5 के पास रोका तो उसमें 25 पशु – जिनमें 18 भैंसें और 7 छोटे बछड़े थे,आलू की बोरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर भरे हुए मिले।यह मुद्दा सदन में उठाया।