देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल ने लंबित आपराधिक वादों के त्वरित निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देश दिए कि अदालतों में लंबित मामलों के कारण स्पष्ट दर्ज किए जाएं और उनके समाधान के लिए तुरंत कार्रवाई हो। जिलाधिकारी ने गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और हर मामले में समय से साक्ष्य पेश करने पर जोर दिया।