लालबर्रा थाना अंतर्गत रविवार रात करीब 8:30 बजे ग्राम टेंगनीकला में पीडब्ल्यूडी रोड पर बाइक सवार प्रफुल्ल हुमनेकर 19 वर्ष ने अमन कावरे 16 वर्ष, पवन मात्रे और रेवा मात्रे को टक्कर मार दी। हादसे में अमन और प्रफुल्ल गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि पवन और रेवा बाल-बाल बच गए। वहीं घायल को 9 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे जिला अस्पताल रेफर किया है।