करौली हिण्डौन सडक मार्ग स्थित अटल सेवा केन्द्र स्थित बस स्टाॅप खेड़ा गांव में सोमवार शाम 5 बजे के करीब अज्ञात बोलेरो ने राहगीर महिला को भीषण टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल महिला की पहचान खेड़ा निवासी 50 बर्षीय सरोज जाट पत्नी फतेह जाट के रूप में हुई। टक्कर इतनी भयानक थी कि महिला सडक पर ही लहुलुहान हो गई। जबकि वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।