ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों और मार्गो में 4 सितंबर गुरुवार को 6:00 बजे अखंड ज्योति कलश रथ को घुमाया गया। इस दौरान चांदा,बिहारी, परासी, मोरडीहा,महुआरा,कोलबडडा,कजरेल,तेतरिया माल,माल मंडरो गांवों,मार्गों से रथ गुजरा।रथ के साथ जिला संयोजक भवेंद्र कुमार,प्रमुख सहयोगी गोवर्धन शर्मा,निरंजन सिंह आदि शामिल थे।बताया कि पूरे जिले में रथ घुमाया जाएगा