पीड़ित कमलेश कुमार एक दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता है बारिश से इसका घर की एक दिवार पूरी तरह से गिर गई है और बाकी बचा हिस्सा भी गिरने की कगार पर है इसका भी एक ही कमरा है और दिवार गिरने से इसके घर को भी खतरा उत्पन्न हो गया है।प्रेमी ने बताया कि मैंने तुरंत घर जाकर जायजा लिया लेकिन प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं दीगई है।इस मामले की जानकरी पवन ने रविवार को 7बजे दी