कैसरगंज में नवागंतुक जॉइन मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद ने मंगलवार को तहसील कैसरगंज में एसडीएम पद का चार्ज लिया आलोक प्रसाद 2022 के आईपीएस हैं इन्हें पूर्व मिर्जापुर में तैनाती रही आलोक प्रसाद 2020 के आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान इस ए एस मैं चैन हो गया था एसडीएम कैसरगंज की पहली प्राथमिकता वादों का शीघ्र निस्तारण और जनता की समस्याओं का करेंगे समाधान।