बहराइच शहर सहित जनपद मे शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा है। इस बीच तेज हवाओं के साथ शुरू हुई भारी बारिश थोड़ी देर के लिए शोभा यात्रा में रुकावट बनी। इसके बाद डीजे की धुन पर थिरकते हुए भक्तों ने शोभायात्रा निकालनी शुरू कर दी है। शोभायात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट है और चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है।