नवादा जिले के रूपौ प्रखंड के रुपए थाना क्षेत्र के चल गांव में पानी में डूबने से 13 साल का एक बच्चा की मौत हो गई है। उपेंद्र सिंह का 13 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार की मौत हो गई है। मौसी का घर आया था और नहाने गया तभी या घटना घट गई है। लगभग 8:30 बजे जानकारी शुक्रवार को प्राप्त हुआ है।