अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको अस्पताल के पास से रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि लगभग 98 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए पुलिस ने चार महिला तथा चार पुरुष शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी सोमवार पूर्वाह्न लगभग 11:15 बजे दी है। पूछताछ में पता चला कि तस्कर चंदौली जिले से शराब खरीदकर बिहार में बेचने हेतु ले जा रहे थे, सभी तस्कर बिहार राज्य के निवासी है।