लहरपुर गांव के पास बाइक का नियंत्रित होकर फिसल जाने से बाइक सवार 28 वर्षीय युवक राकेश पुत्र मलखान बंजारा निवासी ढैर थाना कुरवाई घायल हुआ है युवक अपने घर से ईसागढ़ के लिए जा रहा था इसी दौरान लहतपुर गांव के पास घटना हो गई यह हादसा शनिवार को शाम 5:00 बजे हुआ है घटना के बाद घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाई यहां पर उपचार चल रहा है।