वृंदावन नगर के सुप्रसिद्ध ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में द्वादशी के बाद ठाकुर जी को कच्चे पक्के व्यंजनों का भोग के साथ 56 भोग लगाया गया गोस्वामी ने ठाकुर को सर्दी से बचाने के लिए ऊनी वस्त्र एवं चांदी की अंगीठी में हीटर जलाकर सिकाई की तथा नए वस्त्र धारण कराए गए शुक्रवार की शाम 8:00 बजे से ठाकुर की विशेष सेवा की गई। और प्रसाद ग्रहण कराया।