थाना रावटी अंतर्गत ग्राम भीमपुरा में घटित महिला हत्या के प्रकरण का रावटी पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। अंधविश्वास के चलते की गई इस जघन्य हत्या में पुलिस ने मृतिका की जेठानी धन्नाबाई एवं उसके दोनों पुत्रों शंकर व बापू भूरिया को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार व अन्य सामग्री बरामद की है। मृतिका को मान रहे थे डाकन जिसके चलते हत्या की