पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित रसलपुर गंगा घाट पर स्नान के दौरान एक महिला डूब गई। दशहरा गांव निवासी सुरोध राय की 40 वर्षीय पत्नी घाट पर स्नान कर रही थीं, जब पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गईं और तेज बहाव में बह गईं। स्थानीय सुजीत भगत ने बताया कि जब तक लोग कुछ समझते, वह पानी में समा चुकी थीं।