दल्लीराजहरा में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। दुर्ग से अंतागढ़ जाने वाली ट्रेन से झरन मंदिर मोड़ स्थित पुलिया पार करते समय वार्ड नंबर 15 निवासी सरिता दास मानिकपुरी (40 वर्ष) ट्रेन की चपेट में आ गईं। हादसे में महिला के दोनों पैर और एक हाथ कट गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां से स्थानीय लोगों का आना-जाना लगा रहता है।