शनिवार सुबह 10 बजे दातागंज कोतवाली क्षेत्र के मकरंदापुर के पास रामगंगा में अज्ञात शव तैरता हुआ मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुटी है। दातागंज कोतवाली प्रभारी गौरव विश्वनोई ने बताया कि अज्ञात शव मिला है। लगभग 50 वर्ष के आस पास उम्र रही होगी 8 से 10 दिन पुराना शब बताया जा रहा है।