फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला राधे के पास बड़ा हादसा हुआ है। मैक्स पिकअप नें बाइक सवार 3 लोगो रोद दिया। हादसे में बाइक सवार पवन नामक युवक की मोके पर ही मौत हुयी है। जबकि आशु ऒर राकेश गंभीर रूप से घायल हुये है। बाइक सवार बछगांव के निवासी है. मोके पर पुलिस नें आगे की कार्यवाही में जुट गयी है। घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया है।