जंगल व जंगली जानवरों को सुरक्षित करने कई वर्षो ले लंबे संघर्ष के उपरांत सतना जिले के निवासियों की मांग पर परसमनिया पहाड़ को कंजर्वेशन जोन बनाया गया है।जिससे वह परिक्षेत्र नागौद व उंचेहरा अंतर्गत आने वाले परसमनिया पहाड़ को सुरक्षित किया जा सके।लेकिन परसमनिया पहाड़ के बहुत से लोग विरोध कर रहे है,जिस वजह से गुढ़ा गाव में लगी चौपाल।