Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Jan 15, 2025
आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के निर्देशानुसार पार्टी की 6 सदस्य टीम घटनास्थल की जांच पड़ताल की वही विस्थापितों से मामले की पूरी जानकारी ली ।उसके बाद धनबाद समाहरणालय पहुंची जहां धनबाद एसएसपी हरदीप पी जनार्दनन से मिले हुए टीम ने एसएससी से मिलकर पूरी घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के विरोध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। एसएसपी ने सभी को भरोसा दिया .