पोड़ीबाहर निवासी अली के घर में उस समय हड़कंप मच गया जब उन्होंने देखा कि उनकी दो मुर्गियां अजगर ने निगल ली हैं और एक को मारकर छोड़ दिया है। सूचना मिलने पर वन्यजीव प्रेमी जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे और अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। परिजन व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और सारथी का आभार जताया।