सतना जिले के किसान खाद बीज की किल्लत से परेशान है।साथ नागौद विधान सभा क्षेत्र के सैडको किसान प्रशासनिक अमले की उदासीनता से सम्मान निधि का लाभ पाने से वंचित हो रहे है।इस बीच म.प्र.राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री व देश के कृषि मंत्री का डॉ.रश्मि सिंह शिवराज सिंह का विरोध करने जा रही थी।इस बीच बिहटा गाव में पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें किया गया नजर बंद।