राज्य सरकार के विरुद्ध भाजपाइयों ने महुआडांर में निकाला आक्रोश प्रदर्शन जुलूस रिम्स तू एवं फर्जी एनकाउंटर को लेकर गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे।आयोजित जुलूस का नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष महुआडांर संजय जायसवाल ने किया।आयोजित जुलूस भाजपा कार्यालय से निकलकर प्रखंड कार्यालय महुआडांर गई,जहां महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सोपा गया।