इस अवधि में 56 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए, जिससे लगभग 83.50 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है, वहीं, 156 मवेशियों के नुकसान का मूल्य करीब 21 लाख रुपये आँका गया है,उन्होंने बताया कि ज़िला कांगड़ा के शाहपुर, इंदौरा, देहरा और ज्वालामुखी उपमंडलों में कई संपर्क मार्ग भूस्खलन और अन्य कारणों से बाधित हुए हैं।