इंदोरा के बार्ड नंबर दो के लोगों ने स्थानीय विधायक मलेन्द्र राजन से मिल तारा खड्ड का तटीकरण करबाने को अपील क़ी है. इसी बिषय पर शनिवार शाम. पांच बजे स्थानीय लोगों ने बताया बिधायक ने भी उनकी बात को ध्यान से सुनते हुए उक्त खड्ड का तटीकरण करवाने का आश्वासन दिया है. लोगो ने बताया कि विधायक का कहना रहा कि अगर स्थानीय लोगों के सहयोग से ही संभब होगा.